छोड़कर सामग्री पर जाएँ

इस पेड़ की छाया गर्मियों में ठंडी और सर्दियों में गर्म रहती है

इस ख़बर को शेयर करें:

विशाल एवं अपनी शाखाओं को फैलाए हुए पीपल का पेड़ भारत में काफी पूजनीय है। पौराणिक पहलू से हटकर हम वैज्ञानिक नजरिये से भी यह पेड़ काफी उपयोगी है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस इकलौते पेड़ से मनुष्य रात-दिन लगातार 24 घंटे तक शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति कर सकता है, जो मानव शरीर के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होती है।

पीपल के पेड़ की छाया शरीर को उर्जा प्रदान करती है। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस पेड़ की छाया गर्मियों में ठंडी और सर्दियों में गर्म रहती है। इस पेड़ के पत्तों एवं फलों को विभिन्न औषधियां बनाने के लिए बड़ी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ें :- आपकी तरक्की नहीं हो पा रही है तो इन उपायों को जरूर आजमा कर देखें

पीपल के पेड़ के वैज्ञानिक महत्व को समझने के बाद यदि हम आधारण रूप से देखें तो यह पेड़ हमारे पूरे दिनचर्या में काफी लाभदायक सिद्ध होता है। आज के तकनीकी जमाने का तो पता नहीं, लेकिन यदि आप प्राचीनकाल की बात करें तो उस समय के लोगों का जीवन ही वृक्षों पर निर्भर था। पीपल के पेड़ के पत्तों का विभिन्न रूप से इस्तेमाल करना, उसकी टहनियों एवं फलों को उपयोग करना एवं साथ ही सम्मान के लिए उसकी पूजा भी करना। यह सब पीपल के पेड़ और प्राचीन भारत की सच्चाई है।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़