छोड़कर सामग्री पर जाएँ

दुनिया का एक मात्र बिना दरवाजे वाला गांव

इस ख़बर को शेयर करें:

शनी शिंगणापुर दुनिया के एक मात्र ऐसा गांव है जहाँ लोगो के घर में सिर्फ दरवाजे के फ्रेम होते है दरवाजे नही होते है। शनी शिंगणापुर नामक ये गांव भारतीय राज्य के महाराष्ट्र में है और इस गांव का सम्बन्ध शनि देवता से है।

इस गांव में 2010 में 35000 रूपये की और 2012 में शनि मंदिर से सोने के गहने भी चोरी हो चुके है उसके बावजूद भी गांव के लोगो का शनि देवता में अटूट विश्वास बना है और उन्हें इस बात पर भी पूरा विश्वास है कि शनिदेव चोरी करने वाले को सजा जरुर देंगे।

इस गांव की सबसे हैरानी वाली बात ये है कि यहाँ पर एक पोस्ट ऑफिस और यूको बैंक की एक शाखा है और इनमें में ताले नही लगे है।

इस गांव में बने शनि मंदिर को देखने के लिए रोज 30 से 45,000 श्रद्धालु एकत्रित होते है और गांव के लोग आज भी पानी पीने के लिए कुओं का ही इस्तेमाल करते है।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़