जबलपुर@ थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी ने बताया कि 2-12-2020 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लीटी का राजेश कुमार केवट अपने घर के पीछे बाडी में अधिक मात्रा में कच्ची शराब विक्री करने हेतु छिपाकर रखा है , सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार राजेश केवट के यहां दबिश देकर राजेश केवट को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर घर के पीछे बाडी में कुप्पियों में 57 लीटर कच्ची शराब रखी मिली जिससे जहरीली जैसी सड़ांध की गंध आ रही थी जो मानव जीवन हेतु अनुपयुक्त प्रतीत हो रही थी। जहरीली 57 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपी राजेश कुमार केवट 48 वर्ष निवासी ग्राम लीटी के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
आरोपी को रंगे हाथ जहरीली शराब के साथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक एस.पी. उपाध्याय, आरक्षक नरेन्द्र चैरिया , रूपेश सहारे की सरहानीय भूमिका रही।