छोड़कर सामग्री पर जाएँ

आसानी से बनवाएं जन्म प्रमाणपत्र

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

जन्म प्रमाणपत्र हर किसी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है और ये जन्म से संबंधित हमारी सभी जानकारियों को दर्शाता है। ऐसे में अगर आपके पास जन्म प्रमाणपत्र नहीं है तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आजकल अधिकतर कामों में जन्म प्रमाणपत्र की मांग की जाती है, जैसे स्कूल में एडिमिशन हो या पासपोर्ट के लिए आवेदन। अगर आपका जन्म प्रमाणपत्र नहीं बना है तो आप इस तरह ये महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं।

क्या है जन्म प्रमाणपत्र

जन्म प्रमाणपत्र एक ऐसा दस्तावेज है जो आपके पैदा होने की तारीख बताता है। इसके अलावा यह एक रिकॉर्ड होता है कि आपका जन्म कब और कहां हुआ था। इस पत्र में आपके माता-पिता के नाम के अलावा जन्म स्थान की जानकारी भी होती है।

जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बच्चे के जन्म से 21 दिन बाद आप जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं अगर जन्म से एक साल बाद आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको शपथ पत्र या हलफनामा देना होगा जो कचहरी से बनता है।
  • इसके अलावा नीचे दिए गए दस्तावेजों को भी तैयार कर लें।
  • सबसे अहम दस्तावेज है अस्तपाल का प्रमाणपत्र
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • माता पिता के विवाह का प्रमाणपत्र
  • माता पिता का पहचान प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट फोटो

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का ऑनलाइन तरीका

  • सबसे पहले crsorgi.gov.in पर विजिट करें
  • यहां पर ई-मेल ID और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
  • अब बर्थ सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट के दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • बर्थ सर्टिफिकेट पर क्लिक करने के बाद यहां पर मांगी गई जानकारी भरें।
  • इसके बाद फॉर्म अप्लाई कर दें।
  • अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसे संभाल कर रखना है।
  • अब बर्थ सर्टिफिकेट का प्रिंट आउट निकाल लें।
  • 20 से 25 दिनों में आपके पते पर प्रमाणपत्र पहुंच जाएगा।

जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का ऑफलाइन तरीका

  • सबसे पहले नगर निगम या नगर पालिका जाएं और रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करें।
  • अगर बच्चा अस्पताल में पैदा हुआ है तो यह फॉर्म वहीं से मिल जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सही-सही भरें और जरूरी दस्तावेज सलंग्न करें।
  • इसके बाद इस फॉर्म को कार्यालय जाकर जमा कर दें।
  • इसके बाद वेरिफिकेश किया जाएगा।
  • दस्तावेज वेरिफाई होने के बाद आपका जन्म प्रमाणपत्र 15 से 20 दिनों में बन जाएगा।
जन्म प्रमाणपत्र से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको जन्म प्रमाणपत्र से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप फोन नंबर 011-26107616 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी समस्या srocrs.rgi@.nic.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़