छोड़कर सामग्री पर जाएँ

क्या आप अपने मोबाइल फोन की ये सेटिंग के बारे में जानते है ?

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

आज मै मोबाइल से जुड़ी ऐसी चीजे बताऊंगा जिस शायद ही आप जानते हो लेकिन ये आप के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

1. पहली जानकारी – ये जानकारी आपको तब काम आएगी जब आपका फोन खो जाएगा या चोरी हो जाएगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन से ये नंबर डायल करे –
*#06#

जब आप इसे डायल करेंगे तो आपको अपने फोन का आईएमईआई (imei) नंबर मिलेगा ये नंबर को आप कहीं नोट कर लीजिए जब भी आपको फोन चोरी होगा तो आप इस नंबर को पुलिस को से दीजियेगा पुलिस फोन को जल्द ही खोज लेगी ।चलिए जानते है ये काम कैसे करेगा चोर कभी ना कभी कोई सिम उसमें लगाएगा , और पुलिस ये आपका आईएमईआई नंबर हर टेलीकॉम कंपनी को दे देगी जिससे उसे पता चल जाएगा कि यह फोन इस समय कहा पर है।

2.दूसरी जानकारी – अगर आप अपने फोन से ये डायल करेंगे – *#*#4636#*#*
तो आप अपने फोन ,नेटवर्क, और बैटरी के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है

3. तीसरी जानकारी – अगर आप sar value ( specific absorption rate) चेक करनी है ,वैसे sar का मतलब ये होता है कि आपके फोन से कितनी रेडिएशन निकाल रही है,तो आप ये नंबर डियल करे
*#07#
अगर sar value 1.6 आती है तो ये नॉर्मल है इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए

4. चौथी जानकारी – अगर आपको अपने फोन का टेस्ट करना है तो आप ये नंबर डायल करे
*#0*#
इससे आप अपने फोन के डिस्पले, प्रोसेसर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है

5. पांचवी जानकारी – अगर आपको अपने फोन के कॉल की आउटगोइंग कॉल को बंद करना चाहते है तो आप ये नंबर डायल करे – *31#
अगर आपको फिर से आउटगोइंग सेवा चाहिए तो ये डायल करे – #31#

Developer Option:

जी हाँ Friends Developer Option लगभग सभी Smart Phones में होता है लेकिन एक तरह से ये छिपा होता है और इसके बारे में बहुत कम लोग को पता है| लेकिन इस Setting के द्वारा आप अपने Phone में कई सारे सेटिंग को Enable/Disable कर सकते हैं| तो आइए जानते हैं कि ये Setting किस प्रकार से Battery or Data को save कर सकता है|

इस Setting को करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone के Setting में जाना है और Last में About Phone के Option पर Click करना है Click करने के बाद आपको Software info वाले Option पर Click करना होगा फिर आपको Build No. Option दिखेगा आपको Simply उस Options पर 7 बार लगातार Click करना है जिससे कि आपके Phone में Developer Option Enable हो जाएगा|

फिर आपको Phone की Setting में Back आना है और About Phone के just ऊपर Developer option Show होने लगेगा| आपको इस Option पर Click करना है और Check Background Type करके search करना है जैसे ही ये Option आपके Screen पर आएगा तो आपको उस पर click करना है और फिर आप कई सारे Apps देखेंगे उसमें से जिस भी Apps को आप Disable करना चाहते हैं या फिर किसी ऐसे Apps को वहाँ से Disable कर सकते हैं जिसका आपके लिए कोई काम न हो|

इससे आपके Phone का Battery Save होगा|और Hanging Problem भी कुछ हद तक सही हो जाएगा| इस Setting से आपको दो फायदा होगा एक तो Battery जल्दी खत्म नहीं होगा और दूसरा आपके Phone का RAM भी खाली हो जाएगा जिससे कि आपका Phone Hang नहीं होगा|

Google Sync:

Friends ये Setting भी काफ़ी usefull है और आप इसको भी आसानी से कर सकते हैं| ये भी Google का ही Setting है इसलिए ये Already On रहता है जिससे कि Battery ज्यादा use होता है और Data भी जल्दी खत्म होने के Chances रहते हैं|इसलिए इस Setting को आप बन्द कर सकते हैं|

इस Setting को करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone की Setting में जाना है और उसमें से Account & Backup के Option पर click करना है click करने के बाद आपको Account Option पर click करना है, फिर आपको simply उन सभी Options में से आपको Google पर Click करना है इसके बाद आपको Sync Account पर Click करना है, जैसे ही आप इतना करेंगे तो आपके सामने कई सारे Options दिखने लगेंगे उसमें से आपको

Gmail और Contact

ये दो Options छोड़कर बाकी सभी को Disable कर देना है| इससे आपके Phone की Battery जल्दी खत्म होने का Problem काफी कम हो जाएगा| और Phone Hang भी नहीं होगा|

Usage & Diagnostic:

ये Setting भी Google का ही है इसलिए ये भी पहले से ही On रहता है| ऐसे में यदि आप इस Setting को बन्द कर देते हैं तो आपका फोन काफी अच्छा हो सकता है| इस Setting को करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Phone की Setting में जाना है और उसमें से Google Option पर Click करना है Click करने के बाद आपको ऊपर की ओर दाहिने तरफ 3 dot दिखेगा आपको उसपर click कर देना है फिर आपको Usage & Diagnostic का Option दिख जाएगा ये Setting पहले से ही Enable होता है इसलिए आप इसको Disable कर दें| इससे भी काफ़ी हद तक आपके Phone का Battery Save होगा|

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़