भोपाल @ सरकार को गरीब किसान और बेरोजगारों के लिए तत्काल उठाना चाहिए कदम। उपचुनाव के दौरान हुई घोषणा पर कितना हुआ अमल इसकी देनी चाहिए जानकारी।
कांग्रेस पार्टी उपचुनाव के दौरान हुई घोषणा पर सरकार से मांगेगी जवाब।
सीएम शिवराज ने कल कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को हर महीने रिपोर्ट कार्ड देने के दिए थे निर्देश।
कृषि बिल को लेकर किसानों को भड़काने के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर भड़की कांग्रेस।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान प्रदेश और देश का किसान समझदार है।
कृषि बिल की खामियों को लेकर किसान कर रहे आंदोलन।
किसान संगठनों के हर आंदोलन को कांग्रेस पार्टी का है समर्थन।
विधानसभा में गुण दोष के आधार पर मसौदे पर विपक्ष लेगा फैसला।
लव जिहाद के नाम पर माहौल बनाने में लगी है बीजेपी सरकारप्रदेश को लव जिहाद से ज्यादा गरीब किसान और बेरोजगारों पर पर देना चाहिए ध्यान,3 दिन का छोटा सा तो सत्र बुलाया है ऐसे में सिर्फ लव जिहाद की बात करेंग
कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को लेकर बोले पीसी शर्मा, कहां है अभी वैक्सीन और कहां से आई और वॉलिंटियर को पहले क्यों इन सब चीजों का जवाब सरकार को देना होगा। टेस्टिंग के पहले यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि यह सुरक्षित है नहीं तो परिवार के परिवार बर्बाद हो जाएंगे।
आरिफ मसूद को हाई कोर्ट से मिली जमानत पर बोले पीसी शर्मा निश्चित तौर पर न्यायपालिका का हम सम्मान करते हैं भाजपा की सरकार कांग्रेसियों पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है लेकिन हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।