इस ख़बर को शेयर करें:
दुनियां में कंप्यूटर गेम के दीवाने केवल बच्चे ही नहीं बड़े भी है। इंटरनेट पर ऐसे ढ़ेंरो ऑनलाइन गेम है जिन्हे आप फ्री में खेल सकते है या अपने पीसी में डाउनलोड कर सकते हैं। 2007 में बनी भारत की जानी मानी लाइव स्पोर्ट कंपनी मोबाइल जेनेरेशन स्पोर्ट इंटरटेंमेंट कंपनी ने नया रिकार्ड बनाया है।
कंपनी के अनुसार सोशल नेटर्वकिंग साइट फेसबुक पर तीन महिने के अन्दर10 लाख से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन गेम खेंले जिसमें से प्रतिदिन तीन लाख लोगों ने ऑनलाइन गेम को खेला और करीब 60,000 लोगों ने उसकी साइट पर विजिट किया। कंपनी ने यह भी जानकारी दी की इस आकड़े के साथ वह सोशल मीडिया पर दस प्रमुख बिजनेस ब्रांड में आ गई है।
स्पोर्ट और सोशल गेमिंग के क्षेत्र में मौजूद ब्रांडों में यह आकड़ा अब तक का सबसे अधिक संख्या है। इस क्षेत्र में टाटा फोटॉन, ब्लैकबेरी इंडिया जैसे दिग्गज ब्रांड अपनी गेमिंग की सेवांए प्रदान करती है। कंपनी के सीईओ मि. रजत कुलक्षेष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी भविष्य में अपने ग्राहकों को और बेहतर सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर है।