जबलपुर :सोमवार के दिन पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में ‘‘ एफ.आई.आर. आपके द्वार’’ का उद्घाटन हुआ इस दौरान थाना सिविल लाईन एवं थाना पनागर की एफ.आर.व्ही. को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया गौरतलब है की गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिनॉक 11-5-2020 को प्रातः 10-45 बजे मध्य प्रदेश शसन के पायलेट प्रोजेक्ट ‘‘ एफ.आई.आर. आपके द्वार’’ का उद्घाटन पुलिस कन्ट्रोलरूम भोपाल में किया गया।साथ ही इस इसकी घोषणा गृहमंत्री द्वारा दिनॉक 5-5-2020 को पुलिस मुख्यालय भोपाल मे पुलिस अधिकारियें के साथ बैठक के दौरान प्राप्त सुझावों पर चर्चा उपरांत की गयी थी,
अब घटना स्थल पर दर्ज होगी एफ.आई.आर .
इस प्रोजेक्ट के सुरु होने के बाद अब डायल-100 के द्वारा मौके पर (घटना स्थल पर ) प्रथम सूचना पत्र दर्ज की जावेगी, इसका उद्देश्य है कि रिसपॉंस टाईम को कम किया जा सके एवं पीडित को थाने तक जाने मे होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके, ताकि उनके मन में पुलिस एवं व्यवस्था के प्रति विश्वास में वृद्धि हो।
ओमती व पनागर की एफआरवी को किया गया चिन्हित
जबलपुर जिला में प्रथम चरण में शहर हेतु थाना सिविल लाईन की एफ.आर.व्ही-19 एवं देहात हेतु थाना पनागर की एफ.आर.व्ही -09 को चिन्हित किया गया है। इन वाहनों मे तैनात प्रधान आरक्षक एवं उससे उपर रैंक के अधिकारियों को एफ.आर.व्ही. स्टाफ के अतिरिक्त तैनात किया जावेगा, जिन्हें प्रथम पत्र सूचना सम्बंधी समस्त कानूनी पहलूओ का ज्ञान हो तथा मोके पर यदि अपराध की सूचना हो तो वे अपराध पंजीबद्ध कर सकें। एफआईआर करने हेतु एफ.आर.व्ही. में पदस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों को इंटरनेट युक्त लैपटॉप/टैबलेट एवं पोर्टेबल प्रिंटर उपलब्ध कराया जावेगा। जिससे सी.सी.टी.एन.एस. को एक्सिस किया जा सके एवं प्रथम सूचना पत्र की हार्डकॉपी फरियादी को मौके पर ही दी जाकर उसकी पावती मौके पर प्राप्त की जा सके।
हरि झंडी दिखाकर किया रवाना
मध्य प्रदेश शासन के पायलेट प्रोजेक्ट, ‘‘एफ.आई.आर आपके द्वार ’’ के भोपाल में उद्घाटन के उपरांत पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में उपस्थित पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर भगवत सिंह चौहान (भा.पु.से.), , पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर मनोहर वर्मा (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा चिन्हित की हुई थाना सिविल लाईन एवं थाना पनागर की एफ.आर.व्ही. को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
ये रहे उपस्थित
वहीँ इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) अगम जैन (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध) डॉ रायसिंह नरवरिया तथा पुलिस अधीक्षक रेडियो जबलपुर प्रांजलि शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल हरिओम शर्मा, थाना प्रभारी सिविल लाईन संजय भलावी, थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी तथा रक्षित निरीक्षक सौरव तिवारी आदि उपस्थित थे।