छोड़कर सामग्री पर जाएँ

देश-विदेश की प्रसिद्ध घटनाओं में क्या था 16 अगस्त के दिन का इतिहास?

इस ख़बर को शेयर करें:

इतिहास के पन्‍नों में आज यानि 16 अगस्त के दिन महान संत एवं विचारक रामकृष्ण परमहंस देव का निधन हुआ और ख्यातिप्राप्त पाकिस्तानी गायक नुसरत फ़तेह अली ख़ान का निधन हुआ। अन्य प्रमुख विश्व प्रसिद्ध घटनाएं इस प्रकार है–

16 अगस्त, 1691 – अमेरिका में योर्कटाउन, वर्जीनिया की खोज हुई।
16 अगस्त, 1777 – अमेरिका ने ब्रिटेन को बेन्निनगटोन के युद्ध में हराया।
16 अगस्त, 1787 – तुर्की ने रूस के विरूद्ध युद्ध की घोषणा की।
16 अगस्त, 1807 – स्वीडेन के भूगर्भवेत्ता लुई आक्सीज़ का जन्म हुआ। लुई आक्सीज़ के शोधकार्यों को बहुत महत्व प्राप्त है।
16 अगस्त, 1858 – अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स बुशनैन को ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया की ओर से एक टेलिग्राफ संदेश ट्रांस अटलांटिक केबल से प्रसारित किया गया।
16 अगस्त, 1886 – महान संत एवं विचारक रामकृष्ण परमहंस देव का निधन हुआ।
16 अगस्त, 1904 – स्वतंत्रता सेनानी, कवयित्री, कहानीकार सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म हुआ।
16 अगस्त, 1906 – दक्षिण अमेरिकी देश चिली में 8.6 की तीव्रता का भूकंप आया जिसमें बीस हजार लोगों की मौत हुई।
16 अगस्त, 1924 – नीदरलैंड-तुर्की के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
16 अगस्त, 1943 – बुल्गारिया के जार बोरिस तृतीय एडोल्फ हिटलर से मिले।
16 अगस्त, 1946 – कलकत्ता (कोलकाता) में बड़े पैमाने पर दंगे भड़के, जिसमें हजारों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

इसे भी देखें : देश-विदेश की प्रसिद्ध घटनाओं में क्या था 15 अगस्त के दिन का इतिहास?

16 अगस्त, 1946 – मुस्लिम लीग ने प्रत्यक्ष कारवाई दिवस का एेलान किया, इस दौरान हिंसा में कोलकाता में करीब 5000 लोग मारे गये और 15000 लोग घायल हुये.
16 अगस्त, 1960 – साइप्रस को यूनाइटेड किंगडम से मुक्ति मिली। इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रुप में वहां मनाया जाता है।
16 अगस्त, 1970 – हिन्दी फिल्मों की मशहूर हिरोइन और यूएन की पॉपुलेशन फंड की गुडविल एंबेसडर मनीषा कोईराला का जन्म हुआ।
16 अगस्त, 1990 – चीन ने अपना पहला परमाणु परीक्षण लोप नोर में किया।
16 अगस्त, 1997 – अंतररार्ष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पाकिस्तानी गायक नुसरत फ़तेह अली ख़ान का निधन हुआ।
16 अगस्त, 2000 – वेरेण्टर्स सागर में रूस की परमाणु पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त हुई।
16 अगस्त, 2001 – हब्बल अंतरिक्ष टेलिस्कोप का इस्तेमाल करके सौर मंडल के बाहर स्थित एक ग्रह को खोजा था।
16 अगस्त, 2004 – आस्ट्रेलियाई और अमेरिकी टीम ने ओलम्पिक नौकायन में विश्व रिकार्ड क़ायम किया।
16 अगस्त, 2006 – संयुक्त राष्ट्र परिषद ने हैती में अपने अभियान की अवधि को 6 माह के लिए बढ़ाया।
16 अगस्त, 2008 – जम्मू में हिजबुल के तीन आतंकवादी मारे गए।
16 अगस्त, 2008 – कांगो में तैनात 125 भारतीय पुलिस अफ़सरों क संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
16 अगस्त, 2012 – विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को इक्वाडोर ने राजनीतिक शरण दी।

नोट – प्रश्नों के सही जवाब [ उत्तर] या किसी भी प्रकार की त्रुटियाँ के लिए ख़बर जंक्शन जिम्मेदार नहीं होगा, कृपया प्रश्नों के उत्तर के लिए उचित साधनों का उपयोग करें।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़