छोड़कर सामग्री पर जाएँ

Saving Bank Account से High Interest (9%) कैसे कमाए

इस ख़बर को शेयर करें:

गर आप चाहते है कि आप का कमाया पैसा, आगे जाकर आप को अमिर बनने में सहायता करे तो यह जरुरी बन जाता है कि आपको inflation rate से ज्यादा दर से ब्याज मिलता रहे। कहते है की “पैसा पैसे को खींचता है”! यह बात तभी सच होती है, जब आप पैसे को सही जगह निवेश करे। हमारे देश में Inflation Rate (महंगाई दर) औसतन 6-8% रहता है।

वैसे तो कई लोग अपने पैसे को विभिन्न तरीकों से निवेश करते हैं लेकिन आम तौर पर ज्यादातर लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों और कुछ सेविंग्स का का बड़ा भाग या तो ऐसे ही पड़ा रहता हैं या फिर वे सुरक्षा के लिए savings account में रखते है। लेकिन क्या यह सही है?

सेविंग्स अकाउंट में पैसा क्यों रखना चाहिए? – Benefits of Saving Account

  • सेविंग अकाउंट में पैसा सुरक्षित रहता हैं
  • निवेश की गई राशि की “प्रवाहितता” (liquidity), सबसे बड़ा कारण है। इसका मतलब है आप अपने पैसो को जब चाहे तब deposit या withdraw कर सकते है।
  • कुछ बैंक savings account में ज्यादा ब्याज दर प्रदान करते है।
  • उपयोग में न आने वाली धन राशी को रखने के लिए सबसे सुरक्षित उपाय है।

किसी भी सामान्य बैंक के savings account में वार्षिक ब्याज दर 4% के आसपास रहताहै, जो नाकाफी है। अगर आप ज्यादा रिस्क लिए बिना savings account जैसे सेफ option से ही 9% तक ब्याज कमाना चाहते है, तो आप सही जगह पर है! आप निचे दिए गए कुछ उपायों को पढ़े जिससे आप सेविंग्स अकाउंट का अधिकतम लाभ उठा सकेंगे।

Saving Bank Account पर High Interest कैसे Earn करें

Option #1: Savings Account पर Higher Interest देने वाली Banks में पैसे निवेश करे

भारत में कुछ private बैंक savings account में अन्य बैंको से ज्यादा ब्याज देती है। उनमे से कुछ बैंक निचे दिए गए है।

Kotak Mahindra Bank

  • 6% Interest : 1 लाख से ज्यादा राशी निवेश पर
  • 5% Interest : 1 लाख से कम राशी निवेश करने पर

Yes Bank

6% तक Interest (1 करोड़ से कम राशि के लिए)

IndusInd Bank

  • 4% Interest= दैनिक बैलेंस 1 लाख तक
  • 5% Interest= दैनिक बैलेंस 1 लाख से 10 लाख तक
  • 6% Interest= दैनिक बैलेंस 10 लाख से ज्यादा

आप देख सकते है की इन बैंक के savings account में राशी निवेश करने पर भी 6% से ज्यादा ब्याज नहीं कमा सकते। अगर आप इससे संतुष्ट नहीं है तो आप दूसरा उपाय आजमा सकते है।

Option 2: Sweep In/Sweep Out (Auto-Sweep Facility) की सुविधा का इस्तेमाल करे

यह एक ऐसी सुविधा है जिससे आप Fixed Deposit और savings account, दोनों के फायदे ले सकते है। जिसका मतलब है

  • आप Fixed Deposit के बराबर High Interest कमा सकते है
  • साथ में savings account की लिक्विडिटी का लाभ भी ले सकते है

आम तौर पर हम पैसे Emergency में तुरंत withdraw कर सके इसीलिए हम savings account में रखते है। लेकिन इससे हम ज्यादा ब्याज नहीं कमा सकते। लेकिन ऐसे समय में Sweep In/Sweep Out या Autosweep की सुविधा बहुत उपयोगी साबित होगी।

इस सुविधा में आपके savings account में एक पूर्व-निश्चित लिमिट से ज्यादा पैसे हो जाने पर वो ज्यादा राशि अपने आप Fixed Deposit Account में transfer हो जायेगी जिसमें आम FD जितनी ही ब्याज कमा सकते है।

लेकिन आम FD से यह इस तरह अलग है कि आप यह राशि कभी भी withdraw कर सकते है। सबसे पहले आप सेविंग अकाउंट में जमा राशि का उपयोग कर सकते हैं और उसके बाद भी अगर आपको पैसों की जरूरत हैं तो जब यह धन राशि अपने आप FD से savings account में transfer हो जायेगी और आपको उस तारीख तक जमा हुआ (और transfer की गई राशि के अनुरूप) ब्याज भी मिल जाएगा और कोई penalty भी नहीं लगेगी। बाकी की राशी जो की FD में अभी तक जमा है, उसपर उच्च दर से ब्याज मिलता रहेगा। पहले बनी FD में से पहले पैसे withdraw होंगे।

earn high interest on saving account

यहाँ आप देख सकते है की पूरी राशी पर सिर्फ 4% ब्याज मिल रहा है।

High interest on saving account

यहाँ पर आप देख सकते है Auto-Sweep facility में 25% राशी जो savings account में है उस पर 4% और जो 75% राशी जो FD में convert हो चुकी है उसपर 8-9% ब्याज मिल रहा है।

कौन से बैंक Sweep In/Sweep Out या auto sweep की सुविधा देते है?

यहाँ पर उन बैंक के नाम दिए गए है जो यह सुविधा अलग अलग नामो से प्रदान करते है।

  • SBI Saving Plus Account
  • ICICI Bank Money Multiplier
  • HDFC Savings Max Account
  • Union Bank – Union Flexi Deposit
  • PNB Prudent Facility
  • Axis Bank Encash 24 Flexi Deposit
  • Oriental Bank of Commerce – Flexi Fixed Deposit
  • Allahabad Bank Flexi-fix Deposit

आप Autosweep account में threshhold लिमिट (वह लिमिट जिससे अधिक जमा होने पर अधिक राशि अपने आप FD में convert होगी) भी खुद निर्धारित कर सकते है। आदर्श परिस्थितियों में यह राशि आपके 2 महीनों के खर्च जितनी होनी चाहिए।

इस प्रकार के account को खोलना कोई मुश्किल कार्य नहीं है। आपको अपने savings account को Autosweep account में convert करने के लिए बैंक को एक एप्लीकेशन फॉर्म भर के देना होता हैं जिसकी जानकारी आपको आपके बैंक या फिर बैंक की वेबसाइट पर मिल जाएगी| एक आसान से उपाय से आपके पैसे पर मिलने वाला ब्याज दोगुना हो सकता है। तो आज ही ऊपर दिए गए बैंक में जाकर Autosweep account खोलें।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़