होशंगाबाद | कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे वर्ष 2018 एवं वर्ष 2019 के लिए इंदिरा गांधी सांप्रदायिक सौहार्द पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रस्ताव शासन को 31 अगस्त 2019 तक भेजे जाना है।
अतरू सांप्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियोंध्कर्मचारियों एवं अशासकीय व्यक्तियों के नाम निर्धारित प्रपत्र में 31 अगस्त 2019 के पूर्व कलेक्टर कार्यालय होशंगाबाद को भेजना सुनिश्चित करें।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 के पुरस्कारों के लिए 1 जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तथा वर्ष 2019 के पुरस्कारो के लिए 1 जनवरी 2018 से 31 दिसम्बर 2018 तक की अवधि में सांप्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियोंध्कर्मचारियों एवं अशासकीय व्यक्तियों के नाम निर्धारित प्रपत्र में 31 अगस्त 2019 के पूर्व कलेक्टर कार्यालय होशंगाबाद में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।