महाराष्ट्र सरकार ने यवतमाल में ज़हरीले कीटनाशक से हुई किसानों की मौत की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कीटनाशकों के प्रयोग के नियमन के लिए नए क़ानून बनाने का भी आश्वासन दिया है।
इससे पहले मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य और केंद्र सरकार से जवाबा मांगा था।यवतमाल में कपास और सोया के खेतों में जहरीले कीटनाशक के छिड़काव के दौरान कई लोगों की मौत हो गई है जबकि 600 से ज्यादा किसान इससे पीड़ित बताए जा रहे हैं।