छोड़कर सामग्री पर जाएँ

इकलौता जीवन जीने वाला अमर प्राणी “हाइकू”

इस ख़बर को शेयर करें:

वैसे तो पूर्वकाल मे इन्सान और जानवर एक दुसरे के पूरक थे जिसका शास्त्रों मे भी काफी वर्णन मिलता है ।उस काल मे इन्सान ने भी जानवरों का बेमतलब इतना वध नही किया होगा जितना वर्तमान काल मे दिख रहा है। कहा जाता है कि नेपाल में पाया जाने वाला अनूठा प्राणी हाइकु जिसका पुराणों में वर्णन आता है , स्वयं पार्वती माता ने इस सुंदर जीव को अपने पवित्र हाथों से केला खिलाया था। और योगेश्वर शिव जी ने इस प्राणी को अमर ( एक महायुग ) तक रहने का वरदान दिया था।

इस प्राणी को सायद ही आपने कहीँ देखा हो क्योंकि यह अकेला होने के बाबजूद कम ही लोगों को दिखाई देता है। जिसने भी इसे देखा है वे बताते है कि उन्होंने उसे अकेला ही देखा, किसी और प्राणी के साथ नही । साथ ही आजतक कभी भी किसी को यह जोड़े मे नही दिखाई दिया है।

जिन लोगों ने इस प्राणी को देखा है, वह बताते है कि यह हमेसा अकेला ही दिखाई दिया है। मान्यता है कि संसार मे यह एक ही इकलौता जीव है जो पौराणिक काल से आज तक अमर होकर जी रहा है। यह देखने वाले सौभाग्यसाली व्यक्ति अमर बहादुर द्वारा हाइकू का काल्पनिक चित्र है।

स्वयं पार्वती माता ने इस सुंदर जीव को अपने पवित्र हाथों से केला खिलाया था। और योगेश्वर शिव जी ने इस प्राणी को अमर ( एक महायुग ) तक रहने का वरदान दिया था।

गर्मियों से पहले वसंत के मौसम में यह अक्सर दिखाई देता है। और कुछ दिन बाद यह फिर सुदूर हिमालय की वर्फीली पहाड़ियों में चला जाता है । यह प्राणी नेपाल ,भारत और कैलास पर्वत के स्थानों मे ही विचरण करता है।जिस प्रकार नीलकंठ पक्षी के दर्शन करने को पुण्य माना जाता है।

इसी प्रकार नेपाल की संस्कृति मे इसके दिखने को अति सोभाग्य का प्रतीक माना जाता है। यदि आपने हकीकत मे इसको नही देखा है तो इसको पहचान लीजिये, हो सकता है यह पवित्र जीव आपको ब्लॉगर के माध्यम के अनुरूप साक्षात दिख जाए।

ज्यादा पसंद की गई खबरें:

सड़क किनारे लगे ‘माइल स्टोन’ यानी मील के पत्थरों की है कुछ कहानी
भारत पाकिस्तान युद्ध में एक था डाकू जिसने किया था पाकिस्तान के 100 गाँवो पर कब्जा
भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की 153वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के जरिए दी श्रद्धांजलि
द बैटल ऑफ दिवेर या मेवाड़ मैराथन : आइये जानते है इतिहास के पन्ने से हल्दीघाटी युद्ध के पश्चात दिवेर क...
क्या फर्क है विश्वास प्रस्ताव और अविश्वास प्रस्ताव में
क्या होता है नार्को टेस्ट (Narco Test),यह कैसे किया जाता है?
महान देशभक्त और क्रांतिकारी वीर सावरकर की दुर्लभ वीडियो
मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल क्या है, जलवायु परिवर्तन से जुड़े अहम समझौते कौन से हैं?
गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़