छोड़कर सामग्री पर जाएँ

होली 2020 के लिए रेलवे चला रहा है विशेष ट्रेनें

इस ख़बर को शेयर करें:

नई दिल्ली: रंगो के त्यौहार होली पर घर जानें वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने होली के मौके पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है| त्योहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने से बचने और यात्रियों की सुविधा के लिए होली के दौरान नई दिल्ली, पटना, गया, वाराणसी, अम्बाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई शहरों के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी| आइए जानते हैं होली के अवसर पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे किन रूट्स पर, कौन सी ट्रेन चलाएगी…
04043/04044 आनंद विहार (टर्मि.) से गया विशेष एक्सप्रेस ट्रेन…
04044 आनंद विहार (टर्मि.) से 9 मार्च को गया के लिए और 04043 गया से 9 मार्च को आनंद विहार (टर्मि.) के लिए खुलेगी| इस ट्रेन में 2 टियर वाता. 3 टियर वाता, शयनयान और सामान्य कोच होंगे| यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. भभुआ रोड, सासाराम जं. और डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रुकेगी|

04021/04022 आनंद विहार (टर्मि.)-पटना एसी एक्सप्रेस ट्रेन…
8 मार्च को आनंद विहार से 00.10 बजे चलकर उसी दिन 17.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी| वापसी में पटना से आनंद विहार एसी एक्सप्रेस 8 मार्च को पटना जंक्शन से 19.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 13.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी|यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी|

04073/04074 दिल्ली से वाराणसी स्पेशल ट्रेन…
नई दिल्ली से वाराणसी के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी| 04074 नंबर ट्रेन 3 से 11 मार्च तक सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली से चलेगी| इसके अलावा काशी से 4 मार्च से 11 मार्च तक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी| इसमें 3 टियर वाता, शयरयान और सामान्य कोच होंगे| इस ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशन पर होगा|

04401/04402 आनंद विहार (टर्मिनल) से माता वैष्णों देवी कटरा…
ट्रेन नंबर 04401 आनंद विहार से वैष्णो देवी के लिए सोमवार और गुरुवार को 2 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी| दूसरी तरफ वैष्णो देवी से आनंद विहार के लिए ट्रेन 04402, 3 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी| इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन पर होगा|

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़