छोड़कर सामग्री पर जाएँ

इस शख्स के बारे में जानकर हिल जाएगे आप

इस ख़बर को शेयर करें:

दुनिया में कई तरफ के अजूबे देखने मिलते हैं पर ये शख्स ऐसा अजूबे विपरीत चलता है. हम बात कर हैं हरियाणा के डेरोही अहीर गांव के रहने वाले बुजुर्ग संतलाल की जिनकी खासियतें जानकर आप दंग रह जाएंगे. संतलाल की इस तरह की अजीब हरकतों को जहां उनके परिजन परेशान है तो वहीं लोग उन्हें चिढ़ाते है.

हैरान कर वाली बात है की संतलाल को गर्मियों में ठण्ड और ठंडों के मौसम में गर्मी लगती है. जहां लोग तपती धुप में हलके कपड़े पहनते हैं। तो वहीं संतलाल ने इस मौसम में स्वेटर पहने हुए, पांव में मोजा पहने हुए, मफलर डाले हुए धूमते हैं. गर्मी में रात को रजाई ओढ़कर सोते हैं. वहीं कड़कड़ाती ठंड में 3-4 बार नहाते हैं. इतने बार नहाने के बाद भी उन्हें गर्मी ही लगती है. जब उनसे गर्मी सहन नहीं होती तो वह बर्फ की तरह से पिघल नहीं जाती है. संतलाल के शरीर का डॉक्टर्स भी कई जाँच कर चुके हैं लेकिन संतलाल के बारे में कोई भी ज्यादा बात नहीं कर सका. इस पर स्थानीय डिप्टी सीएमओ डॉ.अशोक कुमार का कहना है कि सर्दी और गर्मी का अहसास हमारे दिमाग में स्थित थर्मोरेगुलेटरी प्वाइंट से होता है. इस थर्मोरेगुलेटरी प्वाइंट को थैलेमस व हाईपो थैलेमस कंट्रोल करते हैं. जिस वजह से यह समस्या लोगों को होने लगती है पर इसके केस बहुत ही कम देखने मिलते हैं.

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़