छोड़कर सामग्री पर जाएँ

अपने स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर अपडेट करें? जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका

टैग्स:
इस ख़बर को शेयर करें:

गूगल ने अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम यानी एंड्रॉयड 13 बीटा को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नए एंड्रॉयड अपडेट में यूजर्स को कई खास फीचर्स मिल रहे हैं। अगर आप अपना स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर अपडेट करना चाहते हैं तो, यह डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसके लिए आपको बस अपने पिक्सल स्मार्टफोन को एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम में एनरोल करना होगा। आइए जानते हैं कि स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर अपडेट करने का तरीका क्या है।

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा एंड्रॉयड 13 अपडेट
आमतौर पर ज्यादातर पिक्सल फोन नए एंड्रॉयड 13 बीटा अपडेट के लिए पात्र हैं। इस लिस्ट में पिक्सल 4, पिक्सल 4 XL, पिक्सल 4a, पिक्सल 4a 5G, पिक्सल 5, पिक्सल 5a, पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो शामिल हैं। इनके अलावा, वनप्लस 10 प्रो, लिनोवो P12 प्रो, नोकिया X20, ओप्पो फाइंड N, ओप्पो फाइंड X5 प्रो, रियलमी GT 2 प्रो, वीवो X80 प्रो, शाओमी 12 सीरीज और टेक्नो केमन 19 प्रो को भी अपडेट मिल सकता है।

क्या होता है एंड्रॉयड बीटा?
बता दें कि गूगल हर फोन को एंड्रॉयड अपडेट देने से पहले इसका बीटा वर्जन जारी करती है। यह एक तरह का टेस्टिंग वर्जन होता है। जिसे यूजर्स डाउनलोड करते हैं और कंपनी बीटा वर्जन के जरिए फीडबैक लेती है।

पिक्सल फोन पर आसानी से इंस्टॉल करें एंड्रॉयड 13 बीटा

  • सबसे पहले गूगल एंड्रॉयड 13 बीटा प्रोग्राम के आधिकारिक पेज पर जाएं।
  • गूगल लॉगइन के बाद व्यू योर एलिजिबल डिवाइस बटन पर क्लिक करें। अब बीटा प्रोग्राम चुनें।
  • यहां पर एंड्रॉयड 12 और एंड्रॉयड 13 बीटा में से एक चुनें।
  • एंड्रॉयड 13 बीटा चुनने के बाद फोन को एनरोल कर सकते हैं।
  • प्रोसेसिंग के बाद एक OTA अपडेट मिलेगा. जिसके बाद फोन को रिबूट करना होगा।
  • इसके बाद आपको एंड्रॉयड 13 बीटा वर्जन आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

अन्य फोन पर इस तरह डाउनलोड करें एंड्रॉयड 13 बीटा

  • पिक्सल के अलवा दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी आप एंड्रॉयड 13 बीटा डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहते हैं, तो आपको www.developer.android.com पर जाना होगा।
  • यहां पर एक लिस्ट नजर आएगी, जिसमें आपका स्मार्टफोन का नाम अंकित होगा।
  • उदाहरण के लिए, यदि आप वनप्लस यूजर हैं तो गेट द बीट पर क्लिक करें और आपको वनप्लस के आधिकारिक फोरम पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • यहां आपको अपने फोन पर एंड्रॉयड 13 फ्लैश करने के लिए लिंक मिलेगा।

गूगल I/O कंपनी की एनुअल डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन 11 और 12 मई को किया गया। जिसमें कंपनी अपने सॉफ्टवेयर फीचर्स और नए हार्डवेयर में किए गए सुधारों की जानकारी देती है। इस इवेंट में ही एंड्रॉयड 13 को पेश किया गया।

गणेश मुखी रूद्राक्ष पहने हुए व्यक्ति को मिलती है सभी क्षेत्रों में सफलता एलियन के कंकालों पर मैक्सिको के डॉक्टरों ने किया ये दावा सुबह खाली पेट अमृत है कच्चा लहसुन का सेवन श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज महिला आरक्षण का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस में मची होड़